• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. indore rang panchmi ger man dies in accident, cm cancles program
Last Modified: बुधवार, 19 मार्च 2025 (15:11 IST)

इंदौर में रंगपंचमी की गेर में दर्दनाक हादसा, ट्रेक्टर ने ली युवक की जान

उड़ रहे थे रंग गुलाल, मस्ती में डूबा था शहर, हादसे से लोग दुखी, सीएम मोहन यादव ने भी निरस्त किया गेर में शामिल होने का कार्यक्रम

rangpanchmi gair
Indore Rang panchami 2025: इंदौर में बुधवार को रंगपंचमी की गेर में उस में बड़ा हादसा हो गया जब ट्रेक्टर का पहिया एक 45 वर्षीय व्यक्ति के पेट पर चढ़ गया। घायल को तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
हादसे से रंगपंचमी के रंग में भंग पड़ गया। गेर की मस्ती में रंगे लोग हादसे की खबर से दुखी हो गए। यहां तक कि मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने भी रंगपंचमी की गेर में शामिल होने का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया।  
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, रंगपंचमी के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैं आज इंदौर के विश्वप्रसिद्ध गेर कार्यक्रम में शामिल होने आया था। परंतु यहां गेर उत्सव के दौरान एक दुखद घटना हुई है। इसमें एक बंधु ट्रैक्टर से टक्कर में घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान निधन का दुखद समाचार मिला है।
 
उन्होंने कहा कि इस हादसे के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, मैं अपने इंदौर में रंगपंचमी के कार्यक्रम को स्थगित करता हूं। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। मृतक के परिवारजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 4 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं। 
edited by : Nrapendra Gupta