Indore में पुलिस से मदद मांगने गया युवक तो थाने में झाडू लगवाई, हार्ट अटैक से मौत, बेटी ने लगाए आरोप
File photo
इंदौर के गोविंद नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है, जहां एक व्यक्ति धर्मेंद्र नामदेव की मौत हो गई। वह अपने दामाद और रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए बाणगंगा थाने गया था। उसकी बेटी ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ अभद्रता की और उससे झाड़ू लगवाई।
दरअसल, गोविंद नगर (खारचा) निवासी धर्मेंद्र नामदेव को बाणगंगा थाने में ही अटैक आ गया। धर्मेंद्र अपने दामाद हरिगोविंद और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने गया था। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों पर अदमचेक लिखा और धर्मेंद्र को थाने में बैठा लिया। उससे झाड़ू लगवाई गई। धर्मेंद्र की बेटी ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की है। 40 वर्षीय धर्मेंद्र कारखाने में काम करता था। रविवार सुबह दामाद हरिगोविंद सहित रिश्तेदार गोविंद, चंद्रभान, उमा, सोमती, रजनी, बाबू और अन्य रिश्तेदारों ने उसकी पिटाई कर दी। दोपहर को वह बाणगंगा थाने गया तो पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की।
थाने में लगवाई झाडू : बता दें कि कुछ ही देर में दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा और धर्मेंद्र की शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध अदमचेक लिखने की कार्रवाई की। धर्मेंद्र को पुलिस ने थाने में ही रोक लिया। पुलिसकर्मी उससे झाड़ू लगवाने लगे। कुछ देर बाद उसके सीने में दर्द होने लगा। पुलिस ने अस्पताल न ले जाते हुए धर्मेंद्र को रवाना कर दिया। वह ऑटो रिक्शा से घर गया और पत्नी रानी, बेटी भूमिका, प्रियंका के साथ नंदानगर अस्पताल गया। डॉक्टर ने देखते ही बता दिया कि धर्मेंद्र को अटैक आया है। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।
Edited By: Navin Rangiyal