• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore Police lawyer dispute Jain family has a criminal record
Last Updated : सोमवार, 17 मार्च 2025 (14:44 IST)

Indore Police-lawyer dispute: वकील जैन परिवार का है आपराधिक रिकॉर्ड, जांच में नहीं हुई TI के शराब पीने की पुष्‍टि

lawyers in Indore
इंदौर में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुए हंगामे के बाद में अब तक वकीलों पर 3 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। जिस रागगीर के साथ वकीलों ने मारपीट की थी, उसने भी करीब 150 अज्ञात वकीलों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। दूसरी तरफ जिस वकील जैन परिवार के साथ पुलिस का विवाद हुआ है उस परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। वहीं, टीआई जितेंद्र यादव पर वकीलों ने शराब के नशे में होने का आरोप लगाया, जांच में इस आरोप की भी पुष्‍टि नहीं हुई है। अब पुलिस प्रदर्शन और मारपीट करने वाले वकीलों पर सख्‍त कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है।
lawyers in Indore
जैन परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड : पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वकील अरविंद जैन और उनके पुत्रों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। अरविंद जैन पर एमजी रोड और परदेशीपुरा थाने में मारपीट और धमकी से जुड़े मामले दर्ज हैं। उनके बेटों पर भी कई मामलों में केस दर्ज किए गए हैं। टीआई पर शराब के नशे के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। मेडिकल जांच और ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट में वे पूरी तरह से क्लीन चिट पा गए।
बता दें कि शनिवार को तुकोगंज क्षेत्र में वकीलों ने चक्काजाम किया था और थाना प्रभारी जितेंद्र यादव पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए उनके साथ हाथापाई भी की थी। राह चलते लोगों से भी वकीलों ने मारपीट की थी। दरअसल, परदेशीपुरा क्षेत्र में होली के अवसर पर रंगभरा गुब्बारा फेंकने को लेकर वकील पिता-पुत्र ने विवाद किया था। जब पुलिसकर्मी उन्हें समझाने पहुंचे तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। इसके बाद वकील थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराने की मांग करने लगे। इसके बाद वकीलों ने एकजुट होकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान वकीलों ने एक पुलिस अधिकारी का पीछा कर उनके साथ मारपीट की और उनकी वर्दी पर लगे स्टार खींच लिए।
Indore
अब एक्‍शन में पुलिस : अब पुलिस भी वकीलों की हरकत के खिलाफ एक्‍शन में नजर आ रही है। पुलिस विभाग के स्‍टाफ ने अपने व्‍हाट्सएप डीपी को ब्‍लैक किया है। कई थाना प्रभारियों ने भी ब्लैक डीपी लगाकर विरोध जताया। घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने टीआई और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताई है। इसके अलावा रविवार शाम को एक व्यक्ति तुकोगंज थाने में वकीलों के खिलाफ एफआईआर कराने पहुंचा। उसका कहना था कि वकीलों के प्रदर्शन के दौरान उसके साथ मारपीट की गई।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल