गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 27 year old son of police station in charge died of heart attack in indore
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 मार्च 2023 (20:19 IST)

TI के 27 साल के बेटे की हार्टअटैक से मौत, अचानक खांसी के बाद बिगड़ी थी तबीयत

TI के 27 साल के बेटे की हार्टअटैक से मौत, अचानक खांसी के बाद बिगड़ी थी तबीयत - 27 year old son of  police station in charge died of heart attack in indore
इंदौर। कम उम्र में हार्टअटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पहले बिना कोई लक्षण के व्यक्ति को हार्टअटैक आ जाता है। महू में पदस्थ टीआई महेन्द्र सिंह भदौरिया के 27 साल के बेटे की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। उसे खांसी आई थी और अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी। परिजन अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खबरो के मुताबिक मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया।
 
नवरतन बाग निवासी महेंद्रसिंह भदौरिया इंदौर जिले के महू में टीआई हैं। उनका 27 साल का बेटा हर्ष भदौरिया सुबह उठा। उसे अचानक खांसी आई और तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने डॉक्टर को घर जांच के लिए बुलाया। डॉक्टर ने जांच कर तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए कहा। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
कोई बीमारी नहीं थी : खबरों के अनुसार परिजनों ने बताया कि हर्ष को कोई गंभीर बीमारी भी नहीं थी। खांसी आने के बाद अचानक क्या हुआ, परिजन भी इसे नहीं समझ पाए। हर्ष पीएससी की तैयारी कर रहा था। पिता सुबह ड्‍यूटी पर चले गए थे। 
ये भी पढ़ें
Atiq Ahmed : अतीक अहमद को यूं ही नहीं लौटने देगी UP पुलिस, खंगालेगी जुर्म की कुंडली, कोर्ट से मांगेगी रिमांड