गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. हिन्दू धर्म
  4. What is the importance of sesame in Shattila Ekadashi fast
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (13:03 IST)

षटतिला एकादशी व्रत में क्या है तिल का महत्व?

षटतिला एकादशी व्रत में क्या है तिल का महत्व? - What is the importance of sesame in Shattila Ekadashi fast
Shattila Ekadashi Importance of til : वैसे तो एकादशी व्रत प्रत्येक माह में 2 बार पड़ता है। पहला कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष में। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार एक वर्ष में 24 एकादशियां आती हैं और जिस वर्ष अधिक मास पड़ता है तो उस वर्ष एकादशी की संख्या कुल 26 हो जाती हैं। एकादशी भगवान विष्णु का प्रिय व्रत माना गया है। इस दिन तिल का अधिक से अधिक उपयोग करने से जीवन में खुशियां आती है। इस दिन तिल का उपयोग स्नान, भोग/ प्रसाद, भोजन, दान और तर्पण में करने का विशेष महत्व होता है।ALSO READ: षटतिला एकादशी व्रत करने का क्या है फायदा? जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
 
हर माह की तरह ही माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर यह व्रत रखा जाता है, जिसे षटतिला एकादशी कहा जाता है। और इस एकादशी के व्रत से सभी पापों का नाश होता है। इस बार वर्ष 2025 में 25 जनवरी, शनिवार को षटतिला एकादशी मनाई जा रही है। 
 
षटतिला एकादशी में तिल का महत्व जानें : धार्मिक मान्यतानुसार षटतिला एकादशी के दिन तिल का उपयोग करने तथा दान देने का बहुत महत्व कहा गया है। साथ ही इस दिन तिल से भगवान श्री विष्णु का पूजन करने का विशेष महत्व है। इस दिन सुबह स्नान के समय जल में तिल मिलाकर स्नान करने से जहां आरोग्य अच्छा बना रहता है, वहीं तिल से हवन-तर्पण तथा दानादि करने से पुण्यफल प्राप्त होता है। माना जाता है कि माघ मास में षटतिला एकादशी का उपवास रखने से दरिद्रता, दुर्भाग्य तथा विभिन्न प्रकार के कष्ट दूर होकर समस्त पापों ना नाश तथा मोक्ष प्राप्ति होत है।ALSO READ: Shattila Ekadashi: 2025 में कब है षटतिला एकादशी, क्यों मनाई जाती है?
 
धार्मिक मतानुसार षट्तिला का अर्थ छह तिल होता है, और इसी कारण इस एकादशी का नाम षट्तिला एकादशी पड़ा है। इस दिन व्रतधारी छ: तरीकों से तिल का उपयोग करके भगवान श्री विष्णु की पूजा करते हैं। साथ ही इस व्रत-उपवास में तिल का विशेष महत्व होने के कारण भी भगवान श्रीहरि और माता लक्ष्मी के पूजन तथा उन्हें तिल के भोग अर्पित करने से मनुष्य की हर मनोकामना पूरी होती है। और सुख-सौभाग्य, धन-धान्य में वृद्धि होकर जीवन में वैभव प्राप्त होता है।

सुहाग की रक्षा हेतु इस दिन सौभाग्यवती महिलाओं को सौभाग्य की चीजें तथा तिल की खाद्य सामग्री दान करना चाहिए। इससे जीवन में आने वाला बड़े से बड़ा संकट टल जाता है। माघ मास में तपस्वियों को तिल दान करने से कभी नरक के दर्शन नहीं होते हैं और जीवन के सभी संकट दूर होकर मृत्यु के पश्चात मोक्ष प्राप्त होता है।
 
इस दिन तिल का उपयोग लाभकारी होने के कारण तिल के तेल की मालिश तथा तिल का उबटन लगाकर स्नान करने के पश्चात सूर्यदेव का पूजन करने का भी विशेष महत्व है। हिन्दू मान्यतानुसार माघ मास में जितना तिल दान किया जाता हैं, उतना ही हजारों साल तक स्वर्ग में रहने का अवसर प्राप्त होता है। तथा इस व्रत से मनुष्य के सभी पापों का नाश होता है।

इसके साथ ही इस एकादशी के दिन स्नान के पश्चात तुलसी जी का विधिवत पूजन करके उन्हें श्रृंगार सामग्री अर्पित करके कलावा बांधना भी पुण्यकारी रहता है। पद्म पुराण के अनुसार षट्तिला एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने और उन्हें तिल का भोग चढ़ाना बहुत महत्वपूर्ण कहा गया है। साथ ही इस दिन खाने-पीने की तथा तिल से बनी चीजों का दान करने से श्रीहरि प्रसन्न होते हैं। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।