माघ गुप्त नवरात्रि घटस्थापना बृहस्पतिवार, जनवरी 30, 2025, गुरुवार को
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ- जनवरी 29, 2025 को शाम 06 बजकर 05 मिनट से,
प्रतिपदा तिथि का समापन- जनवरी 30, 2025 को शाम 04 बजकर 10 मिनट पर।
प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के शुभ मुहूर्त समय- सुबह 09 बजकर 25 मिनट से 10 बजकर 46 मिनट तक।
अवधि - 01 घंटा 21 मिनट्स।
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक।
अवधि- 00 घंटे 43 मिनट्स।
बता दें कि इस बार घटस्थापना मुहूर्त, द्वि-स्वभाव मीन लग्न के दौरान की जाएगी।
मीन लग्न का प्रारम्भ- जनवरी 30, 2025 को सुबह 09 बजकर 25 मिनट से।
मीन लग्न की समाप्ति- जनवरी 30, 2025 को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर।
यह देवी शक्ति की उपासना का पर्व होने के कारण इस दौरान देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। तथा मान्यतानुसार इस नवरात्रि में देवी पूजा से सभी पापों का नाश होता है। इसके साथ ही यह नवरात्रि आध्यात्मिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण मानी गई है। इस नवरात्रि में देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करने से भक्त की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
ALSO READ: Kumbh mela 2025: मौनी अमावस्या कब है, क्या है इस दिन कुंभ स्नान का महत्व?