गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2025
  4. rahu ka kumbh me gochar fal 2025
Written By WD Feature Desk
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2025 (18:06 IST)

Astrology 2025: 18 मई से राहु का गोचर, सतर्क रहें इन 5 राशियों के लोग, करें 3 अचूक उपाय

Astrology 2025: 18 मई से राहु का गोचर, सतर्क रहें इन 5 राशियों के लोग, करें 3 अचूक उपाय - rahu ka kumbh me gochar fal 2025
Rahu transit in Aquarius 2025:  18 मई 2025 को राहु भी मीन से निकलकर कुंभ में प्रवेश करेगा। यहां पर वह 5 दिसंबर 2026 तक रहेगा। कुंभ में राहु के जाने से देश दुनिया हलचल और तेज हो जाएगी। कोरोना वायरस की तरह किसी नई महामारी के आने की संभावना है। टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो जाएगी जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। राहु के कुंभ राशि में गोचर से तुला और कुंभ सहित 5 राशियों को अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है। इन राशियों के लोगों को गंभीर बीमारियों के साथ-साथ आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। अचानक से व्‍यय बढ़ने के साथ ही संतान को भी कुछ अनचाही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन राशियों के जातकों को राहु के इस गोचर के दौरान विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। नियमित रूप से ध्यान, योग, और सकारात्मक गतिविधियों में संलग्न रहकर मानसिक शांति बनाए रखें। साथ ही, किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को सोच-समझकर लें और आवश्यक होने पर ज्योतिषीय परामर्श प्राप्त करें।ALSO READ: वर्ष 2025 में राहु का होगा कुंभ में गोचर, 4 राशियों को कर देगा मालामाल
 
1. सिंह राशि (Leo): राहु के गोचर के कारण धन संबंधी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं; फिजूलखर्ची से बचना आवश्यक है। माता के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी भी विवाद से बचने के लिए बोलचाल में संयम बरतें। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। 
 
2. तुला राशि (Libra): वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है। राहु के प्रभाव से दांपत्य जीवन में मतभेद और तनाव बढ़ सकते हैं, इसलिए जीवनसाथी के साथ संयमित व्यवहार आवश्यक है। साझेदारी के कार्य में सावधानी रखें यानी व्यवसायिक साझेदारियों में विवाद की संभावना है। नए उपक्रम शुरू करने से पहले सोच-विचार करें। संतान संबंधी समस्याएं हो सकती है। संतान के व्यवहार या स्वास्थ्य को लेकर चिंताएँ उत्पन्न हो सकती हैं।
 
3. धनु राशि (Sagittarius): आपको मानसिक तनाव हो सकता है। यानी राहु के प्रभाव से मानसिक अशांति और तनाव बढ़ सकता है; ध्यान और योग का सहारा लें। कार्यस्थल पर परेशानी खड़ी हो सकती है। यानी कड़ी मेहनत के बावजूद कार्यक्षेत्र में अपेक्षित सफलता न मिलने से आपको निराशा हो सकती है। माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और नियमित जांच कराते रहें।
 
4. कुंभ राशि (Aquarius) : राहु के कुंभ राशि में गोचर के दौरान, इस राशि के जातकों को अपने और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसके अलावा आर्थिक चुनौतियां हो सकती है। अचानक खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है, जिससे वित्तीय स्थिति प्रभावित हो सकती है। करियर में बाधाएं आ सकती है। कार्यस्थल पर अप्रत्याशित समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं, जिससे करियर में रुकावटें आ सकती हैं।
 
5. मीन राशि (Pisces): राहु के प्रभाव से आलस्य बढ़ सकता है, जिससे कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसलिए आलस्य को त्यागकर लक्ष्य को साधने पर ध्यान दें। कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग न मिलने से कार्यों में देरी हो सकती है। इस अवधि में धार्मिक यात्राओं का योग बन सकता है, जो मानसिक शांति प्रदान करेगा।
 
राहु के दुष्प्रभाव से बचने के 3 अचूक उपाय:
1. गुरु के उपाय करें। जैसे केसर का तिलक लगाएं, गुरवार को मंदिर में पीली वस्तुएं दान करें।
2. बहते जल में जौ या नारियल बहाएं।
3. पक्षियों को प्रतिदिन बाजरा खिलाएं।
ये भी पढ़ें
करतारपुर साहिब यात्रा : पंजाब बंद और कठिनाइयों भरी पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब की यात्रा के लिए वाहेगुरु तेरा शुकर