• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Kumbh rashi me rahu ka prabhav
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 27 जून 2024 (15:22 IST)

2025 में राहु-केतु के गोचर से पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत, तगड़ा मुनाफा होगा

2025 में राहु-केतु के गोचर से पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत, तगड़ा मुनाफा होगा - Kumbh rashi me rahu ka prabhav
Rahu Ketu transit 2025: 18 मई 2025 को राहु ग्रह बृहस्पति की राशि मीन से निकलकर कुंभ में प्रवेश करेगा। कुंभ में राहु के जाने से देश दुनिया हलचल और तेज हो जाएगी। राहु और केतु एक साथ राशि परिवर्तन करते हैं। केतु सिंह राशि में गोचर करेगा। गुरु की राशि में राहु शांत अवस्था में रहता है परंतु अब जब वह शनि की राशि में प्रवेश करेगा तब बहुत बलशाली हो जाएगी। कुंभ में राहु के जाने से देश दुनिया हलचल और तेज हो जाएगी लेकिन इन राशियों को तगड़ा लाभ होगा। इनकी किस्मत चमक जाएगी।ALSO READ: आपको शनि, राहु-केतु के दुष्‍प्रभाव से बचाएंगे ये 6 सरल प्रयोग
 
मिथुन राशि: राहु के कुंभ में गोचर से आपको लाभ होगा। हर कार्य में भाग्य का साथ मिलेागा। लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं। आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत होंगे। हालांकि आपको अपने अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करना होगा। नौकरीपेशा जातकों की पदोन्नति नहीं तो वेतनवृद्धि तय है। पारिवार में खुशीका माहौल बना रहेगा। हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। कारोबारी बड़ा मुनाफा कामाने में कामयाब होंगे।
 
मकर राशि : राहु के कुंभ में जाने से आपको अच्छा लाभ मिलने के संकेत हैं। लंबे समय से अटके कार्य पूर्ण होंगे। अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। कर्ज से छुटकारा मिलेगा जिसके चलते आर्तिक तंगी दूर होगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए समय अनुकूल है। मनचाही सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी में नए अवसर भी प्राप्त होंगे। कारोबारी हैं तो मुनाफा बड़ जाएगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलने के कारण आपको सफलता हासिल होगी। ALSO READ: Guru ketu gochar : गुरु और केतु के नवपंचम योग से 3 राशियों को मिलेगा बड़ा फायदा
 
कुंभ राशि : आपकी राशि शनिदेव के आधिपत्य की राशि है और राहु तो शनिदेव का अनुचर है जो इस वक्त लग्न भाव में रहकर आपको लाभ पहुंचाएगा। ऐसे में कुंभ राशि में राहु का गोचर आपके लिए बहुत ही लाभकारी और शुभ साबित होगा। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति और वेतनवृद्धि तय है। आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। भौतिक सुख और साधनों के विस्तार होगा। आपकी सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। परिवार के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रॉपर्टी में निवेश किया है तो बहुत अच्छा लाभ दिलाएगा। समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। ALSO READ: घर में किस जगह पर होता है राहु और केतु का स्थान
 
ये भी पढ़ें
कामिका एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें महत्व