शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Saturn will have special blessings on these numbers
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 27 जून 2024 (10:50 IST)

29 मार्च 2025 तक शनि की इन मूलांक पर रहेगी विशेष कृपा, बना देंगे धनवान

29 मार्च 2025 तक शनि की इन मूलांक पर रहेगी विशेष कृपा, बना देंगे धनवान - Saturn will have special blessings on these numbers
Mulank : शनि इस समय कुंभ राशि में स्थित है। 29 मार्च 2025 को यह मीन राशि में प्रवेश करेगा। न्यूमरोलॉजी ज्योतिष के अनुसार शनि का कुंभ राशि में विराजमान होना कुछ मूलांक वालों के लिए बहुत ही शुभ साबित होने वाला है। आओ जानते हैं कि कौनसे हैं वे मूलांक के लोग। कहीं आपका मूलांक भी यह नहीं है।ALSO READ: 30 वर्षों बाद शनि की मंगल पर तीसरी दृष्टि से 3 राशियों को मिलेगा अपार धन और पद प्रतिष्ठा
 
मूलांक 5 : यदि आपकी जन्म तारीख 5 ,14 या 23 है तो आपका मूलांक 5 होगा। आपके लिए आने वाला समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। भाग्य के जागृत होने के कारण आप हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे। आप अपना व्यवहार अच्‍छे रखें और रिश्तों की परवाह करना सीखें। जीवनसाथी के साथ आपका समय सुखद रहेगा। लंबी यात्रा का योग बनेगा। नौकरी में पदोन्नति और व्यापार में उन्नति तय है। सेहत अच्‍छी रहेगी। 
 
मूलांक 6 : यदि आपकी जन्म तारीख 6, 15, 24 है तो आपके लिए यह समय बहुत ही सुखद रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ रिश्‍ता मजबूत होगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ होगा। व्यापार में पहले की अपेक्षा दोगुना लाभ होगा। सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है। ALSO READ: शनि जब भी जाता है मीन राशि में मचती है तबाही, क्या होगा वर्ष 2025 में जानें
 
मूलांक 7 : यदि आपकी जन्म तारीख 7, 16, 25 है तो आपका मूलांक 7 है। आपके लिए आने 2025 तक का समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। इस अवधि के दौरान आपको हर क्षेत्र में बेहतरीन कामयाबी मिलने वाली है। जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता और अधिक मजबूत होगा। किसी के साध रिश्ते में हैं तो यह समय सुखद रहेगा। नौकरीपेशा है तो पदोन्नति के योग बनेंगे और आपको उच्च पद भी प्राप्त हो सकता है। यदि आप व्यापारी हैं तो व्यापार में विस्तार होगा, जिससे आपको बहुत अधिक मुनाफा होगा।
 
मूलांक 8 : यदि आपकी जन्म तारीख 8, 17, 26 है तो आपका मूलांक 8 है। आपके लिए 29 मार्च 2025 का समय बहुत ही सुखद रहने वाला है। तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे। आप और आपके जीवनसाथी के बीच अच्छी सामंजस्यता रहेगी। आपके रिश्ते पहले से अधि मजबूत होंगे। कहीं घूमने जाने का प्लान बनेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपार सफलता प्राप्त करेंगे। हालांकि की आपको सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है।ALSO READ: Shani vakri : शनि हो रहे हैं वक्री, ये राशियां रहें संभलकर, साढ़ेसाती का भी होगा भयानक असर