सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. how to prevent jewellery rash artificial jewellery side effects
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (18:30 IST)

शादियों के सीजन में खरीद रहे हैं इमीटेशन ज्वेलरी, तो अपनी सेहत से जुड़ी ये बातें जरूर जान लें

जानिए आर्टिफिशल ज्वेलरी से होने वाले स्किन इंफेक्शन से कैसे बचें

शादियों के सीजन में खरीद रहे हैं इमीटेशन ज्वेलरी, तो अपनी सेहत से जुड़ी ये बातें जरूर जान लें - how to prevent jewellery rash artificial jewellery side effects
Jewellery Rash Prevention
Jewellery Rash Prevention Tips : शादियों का मौसम आते ही बाजारों में इमीटेशन ज्वेलरी की मांग बढ़ जाती है। कम कीमत और खूबसूरत डिजाइंस के कारण महिलाएं इसे खूब पसंद करती हैं। हालांकि, इमीटेशन ज्वेलरी जितनी आकर्षक लगती है, उतनी ही आपकी सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इमीटेशन ज्वेलरी से जुड़ी कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि आप सुरक्षित और स्टाइलिश दोनों रह सकें।
 
1. इमीटेशन ज्वेलरी में इस्तेमाल होने वाली धातुएं 
इमीटेशन ज्वेलरी को चमकदार और आकर्षक बनाने के लिए सस्ती धातुओं का उपयोग किया जाता है। इनमें अक्सर निकल (Nickel), लेड (Lead), कैडमियम (Cadmium) जैसी धातुएं होती हैं, जो शरीर के लिए नुकसानदायक होती हैं। इसलिए खरीदारी के दौरान ऐसे ब्रांड या दुकानों से ज्वेलरी लें, जहां यह स्पष्ट किया गया हो कि इस्तेमाल की गई धातुएं सुरक्षित हैं।
 
2. त्वचा पर काले धब्बे या हरे निशान
इमीटेशन ज्वेलरी में सस्ते मटीरियल की परत चढ़ाई जाती है। पसीना या नमी लगने पर यह ज्वेलरी ऑक्सिडाइज होकर त्वचा पर काले या हरे निशान छोड़ सकती है। इसलिए ज्वेलरी पहनने से पहले स्किन को सूखा रखें और सोने से पहले इसे जरूर उतार दें।
 
3. स्किन एलर्जी और रैशेज का खतरा
इमीटेशन ज्वेलरी पहनने से कई बार त्वचा में एलर्जी, लाल चकत्ते और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खासतौर पर निकल धातु के प्रति सेंसिटिव त्वचा पर इसका असर ज्यादा होता है। यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो इमीटेशन ज्वेलरी पहनने से पहले एंटी-एलर्जिक क्रीम का इस्तेमाल करें और ज्यादा देर तक ज्वेलरी न पहनें।
 
4. सांस की समस्याएं और जहरीले प्रभाव
कुछ ज्वेलरी में मौजूद लेड और कैडमियम जैसे खतरनाक पदार्थ धीरे-धीरे शरीर में घुल सकते हैं, जिससे सांस संबंधी दिक्कतें और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। जहां तक संभव हो, लेड-फ्री ज्वेलरी चुनें। लंबे समय तक एक ही इमीटेशन ज्वेलरी का उपयोग करने से बचें।
 
5. संक्रमण का खतरा
यदि इमीटेशन ज्वेलरी में नुकीले हिस्से या खुरदुरे किनारे हों, तो ये त्वचा में छोटे कट्स या घाव कर सकते हैं, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए खरीदते समय ज्वेलरी को ध्यान से जांचें और किसी भी खुरदुरी या खराब क्वालिटी की ज्वेलरी न पहनें।
 
6. सस्ती ज्वेलरी से पसीने की बदबू
नकली ज्वेलरी के कारण पसीने में बदबू आने की समस्या भी होती है, क्योंकि धातु और पसीने के रिएक्शन से गंध पैदा होती है। लंबे समय तक ज्वेलरी पहनने से बचें और समय-समय पर त्वचा को साफ करें। 
 
7. सुरक्षित विकल्प चुनें
आजकल बाजार में कई प्रकार की स्किन-फ्रेंडली और हाई-क्वालिटी इमीटेशन ज्वेलरी उपलब्ध हैं, जिनमें एलर्जी या जहरीले प्रभाव का खतरा कम होता है। ब्रांडेड और लेड-फ्री, निकल-फ्री ज्वेलरी का चुनाव करें और गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट्स ही खरीदें। साथ ही, ज्वेलरी को सही तरीके से साफ न करने पर उसमें धूल, गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जो त्वचा संक्रमण का कारण बन सकते हैं। इसलिए इमीटेशन ज्वेलरी को समय-समय पर हल्के साबुन और पानी से साफ करें और सुखाकर रखें। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।