मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. क्या तुम जानते हो?
  4. international day of living together in peace 2023
Written By

International Day of Living Together in Peace क्यों मनाया जाता है?

दूसरे विश्व युद्ध के बाद स्थापित हुआ था ये दिवस

International Day of Living Together in Peace 2023
International Day of Living Together in Peace
International Day of Living Together in Peace 2023 : अगर आपसे पूछा जाए कि आप रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे तो अधिकतर लोगों का आंसर सुकून और शांति से अपनी ज़िंदगी गुज़ारना होगा। एक बड़ी फैमिली में ज़्यादा देर तक सुकून और शांति रहना थोड़ा मुश्किल है पर कई फैमिली ड्रामा होने के बाद भी हम अपने परिवार से कभी अलग नहीं होते हैं। घर का हर सदस्य अलग होता है और फैमिली में हर सदस्य के ओपिनियन को रेस्पेक्ट दी जाती है (शायद)। अगर पूरा विश्व भी एक परिवार की तरह रहे और हर व्यक्ति के ओपिनियन की रेस्पेक्ट की जाए तो इस दुनिया में किसी प्रकार का युद्ध शायद ही हो। शांति के इन महत्व को ध्यान में रखते हुए हर साल यूनाइटेड नेशन(United Nation) द्वारा 16 मई को इंटरनेशनल डे ऑफ़ लिविंग टुगेदर इन पीस(International Day of Living Together in Peace) मनाया जाता है। चलिए जानते हैं इस दिवस से रिलेटेड पूरी जानकारी के बारे में....
 
क्या है इंटरनेशनल डे ऑफ़ लिविंग टुगेदर इन पीस?
इंटरनेशनल डे ऑफ़ लिविंग टुगेदर इन पीस, विश्व में शांति से एक साथ रहना, मतभेदों को स्वीकार करना और दूसरों को सुनने, पहचानने, सम्मान करने व उनकी सराहना करने की क्षमता के साथ-साथ शांतिपूर्ण और एकजुट तरीके से रहने के बारे में है।
इन मोटिव को ध्यान में रखते हुए यूनाइटेड नेशनल जनरल असेंबली(United Nation General Assembly) ने अपने प्रस्ताव 72/130 के ज़रिए हर साल 16 मई को इंटरनेशनल डे ऑफ़ लिविंग टुगेदर इन पीस सेलिब्रेट करने की घोषणा की।
 
क्या है इंटरनेशनल डे ऑफ़ लिविंग टुगेदर इन पीस का इतिहास?
  • यूनाइटेड नेशन द्वारा इस दिवस की शुरुआत का प्रस्ताव दूसरे विश्व युद्ध में दिया गया ताकि आने वाली जनरेशन को युद्ध से बचाया जा सके। साथ ही इंटरनेशनल प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सके ताकि भविष्य में कोई युद्ध की परिस्थिति न बने।
  • 1997 में यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली द्वारा साल 2000 को "International Year for a Culture of Peace" घोषित किया गया था।
  • 1998 को यूनाइटेड नेशन द्वारा ही साल 2001 से 2010 तक "International Decade for a Culture of Peace and Non-Violence for Children of the World” घोषित किया गया था। 
  • साल 1999 में Declaration and Programme of Action on a Culture of Peace को अडॉप्ट किया गया था ताकि इंटरनेशनल कम्युनिटी के ज़रिए शांति और अहिंसा स्थापित की जा सके। 
  • इसके बाद 16 मई 2017 को यूनाइटेड नेशन द्वारा “International Day of Living in Peace Together” घोषित किया गया था।
कैसे मनाया जाता है इंटरनेशनल डे ऑफ़ लिविंग टुगेदर इन पीस?
इस दिवस पर देशों को इन्वाइट किया जाता है शांति और सस्टनैबल डेवलपमेंट स्थापित करने के लिए। इस दिवस के ज़रिए देश अपने नेताओं, समुदाय और सेलिब्रिटी के द्वारा शांति और अहिंसा को प्रमोट करते हैं।
ये भी पढ़ें
oats benefits in hindi : ओट्स क्या है, ओट्स कैसे बनता है, ओट्स खाने के फायदे जानिए