गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. क्या तुम जानते हो?
  4. international day of light 2023
Written By

International Day of Light 2023: हमारे जीवन में लाइट के क्या महत्व हैं?

प्रकाश के बिना, हमारा ग्रह एक ठंडा और बंजर स्थान होगा- ऑद्रे अजोले

International Day of Light 2023
International Day of Light
International Day of Light 2023 : आपने बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म तो देखि ही होगी न? अगर हां, तो उस फिल्म के ज़रिए आपको कहीं न कहीं लाइट की कीमत के बारे में एहसास हुआ होगा। हम यहां सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी वाली लाइट के बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हमारी ज़िन्दगी में होने वाली हर प्रकार की रौशनी के बारे में बात कर रहे हैं। अगर 2 दिन लगातार बारिश हो तो हम धुप की रौशनी के लिए तरस जाते हैं, घने अंधेरे में हमें भूत से पहले लाइट का ख्याल आता है, किसी फिल्म को शूट करते समय या कोई फोटो क्लिक करते समय भी हमें लाइट की ज़रूरत पड़ती है। लाइट की इसी महत्व को समझते हुए हर साल UNESCO द्वारा 16 मई को इंटरनेशनल डे ऑफ़ लाइट(international day of light) मनाया जाता है। चलिए जानते हैं इस दिवस से जुडी पूरी जानकारी के बारे में.....

क्या है इंटरनेशनल डे ऑफ़ लाइट का इतिहास? | History of International day of Light
दरअसल 16 मई 1960 को इंजीनियर और भौतिक विज्ञानी थिओडोर मैमन (Theodore Maiman) ने लेज़र का पहला सफल ऑपरेशन किया था। इस दिवस को साइंस के महत्व और सस्टनैबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए हर साल 16 मई को UNESCO द्वारा मनाया जाता है।

UNESCO की डायरेक्टर जनरल ऑद्रे अजोले (Audrey Azoulay) का कहना है कि "प्रकाश के बिना, हमारा ग्रह एक ठंडा और बंजर स्थान होगा। दरअसल, जहां प्रकाश होता है, वहां अक्सर जीवन प्रगति में होता है। फिर भी प्रकाश मानवता के लिए और भी अधिक प्रतिनिधित्व करता है। प्रकाश ज्ञान के साथ-साथ चलता है, यह एक लेंस है जिसके माध्यम से दुनिया को देखा और समझा जा सकता है।"
International Day of Light Details

क्या हैं इंटरनेशनल डे ऑफ़ लाइट के महत्व? | International Day of Light Significance
  • अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस विज्ञान, संस्कृति व कला, शिक्षा, चिकित्सा, संचार और ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रकाश की भूमिका का जश्न मानाने के लिए है।
  • -इस दिन अलग अलग देशों में कई तरह के आयोजन किए जाते हैं ताकि लोगों में  विज्ञान, टेक्नोलॉजी, आर्ट और कल्चर के प्रति जागरूकता हो और वो इनके महत्व को समझें।
हमारे जीवन में लाइट के क्या महत्व हैं? | Why Light Matters?
  • एग्रीकल्चर एंड फार्मिंग : कृषि और खेती को बेहतर बनाने में लाइट बेस्ड टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। विमानों पर लेजर(laser) और इमेजिंग सेंसर(imaging sensor) का उपयोग मिट्टी और क्रॉप डेंसिटी को मैप करने के लिए किया जा सकता है। साथ ही पौधों में मौजूद नाइट्रोजन की मात्रा जैसी बहुत डिटेल जानकारी कलेक्ट करने के लिए प्लांट से रेफ्लेक्टेड डेटा का उपयोग किया जा सकता है।
  • मेडिकल : ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी किसी बीमारी को डाइग्नोस और मॉनिटर करने में एहम भूमिका निभाती है। LED लाइट के ज़रिए आप ऑक्सीजन सेचुरेशन(oxygen saturation), हार्ट रेट और लाइट थर्मामीटर के ज़रिए टेम्प्रेचर जांच सकते हैं।
  • नो हंगर : इन दो महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी के कारण लोग अच्छा खाना खा सकते हैं और अच्छी मेडिकल फैसिलिटी भी ले सकते हैं।