सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Lenovo unveils Carme smartwatch with 24 hours heart rate tracker in India at Rs 3,499
Written By
Last Updated : रविवार, 15 सितम्बर 2019 (19:10 IST)

हार्ट रेट मॉनिटर के साथ Lenovo ने लांच की धमाकेदार फीचर्स वाली सस्ती Smart Watch

Lenovo Carme Smartwatch
Lenevo ने भारत में नई Lenovo Carme (HW25P) स्मार्टवॉच को लांच कर दिया है। नई Lenovo Smartwatch की कीमत 3,499 रुपए है। फीचर्स की बात करें तो लेनोवो स्मार्टवॉच टच सपोर्ट के साथ आईपीएस कलर डिस्प्ले और 2.5डी कर्व्ड डिजाइन के साथ आती है।
 
Lenovo ने अपनी स्मार्टवॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए हैं। लेनोवो कार्मी (एचडब्ल्यू25पी) स्मार्टवॉच की बिक्री Croma और Flipkart पर शुरू हो चुकी है।
 
Carme Smartwatch वाटर और डस्‍ट रेसिस्‍टेंट डिवाइस है जिसे IP68 रेंटिंग प्राप्त है। कनेक्टेड स्मार्टफोन से नए टेक्स्ट मैसेज और इनकमिंग कॉल के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे।
 
एक बार चार्ज करने पर यह डिवाइस 7 दिनों तक रन करेगी। यह ब्लूटूथ वर्जन 4.2 सपोर्ट के साथ आती है, साथ ही यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के साथ भी काम करती है।
 
Lenovo की इस स्मार्टवॉच के दो कलर वेरिएंट ब्लैक और ग्रीन में लांच किया है। लेनोवो कार्मी (एचडब्ल्यू25पी) स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का आईपीएस कलर डिस्प्ले है जो वन-टच सेंसर से लैस है।
 
स्मार्टवॉच में वेदर फॉरकास्ट, सर्च फॉर द फोन, अलार्म रिमाइंडर, स्टॉपवॉच और ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और कॉल के लिए स्मार्ट नोटिफिकेशन शामिल हैं।
 
Lenovo Carme Smartwatch में पेडोमीटर, 24 घंटे हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटर जैसे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं। लेनोवो स्मार्टवॉच में स्पोर्ट्स मोड भी है जो बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, फुटबॉल, दौड़ना, तैरना और वॉकिंग जैसी एक्टिविटी के साथ काम करेगा।