गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Facebook May Bring Its Own Android Powered Smartwatch Later This Year
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (16:35 IST)

Apple से टक्कर लेने के लिए Facebook लांच करेगी Smartwatch, मिलेगा यह खास फीचर

Apple से टक्कर लेने के लिए Facebook लांच करेगी Smartwatch, मिलेगा यह खास फीचर - Facebook May Bring Its Own Android Powered Smartwatch Later This Year
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) अब स्मार्टवॉच (Facebook Smartwatch) लांच करने की तैयारी में है।

यूजर्स इस स्मार्टवॉच से मैसेज भेजने के साथ साथ फिटनेस की जानकारी भी ले सकेंगे। स्मार्टवॉच के बाजार में आने के बाद Apple की स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

खबरों के मुताबिक यह डिवाइस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होगी और अगले साल से इसकी बिक्री शुरू होगी।
 
दुनियाभर के बाजारों में ऐप्पल और हुवावे जैसी कंपनियों के स्मार्टवॉच का दबदबा है। हालांकि कुछ अन्य कंपनियां भी बाजार में पकड़ बनाने में लगी हुई हैं। फेसबुक की स्मार्टवॉच सेल्युलर कनेक्शन के जरिए काम करेगी। दूसरी स्मार्टवॉच की तरह ही इसमें हेल्थ की जानकारी मिल सकेगी।

स्मार्टवॉच से मैसेज भी कर सकेंगे। खबरों के मुताबिक फेसबुक हार्डवेयर डिवाइसेस के लिए अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने पर काम कर रहा है।

फेसबुक स्मार्टवॉच सेल्युलर कनेक्शन के जरिए काम करेगी और इस वॉच में जो खास फीचर मिलेगा वह यह है कि यूजर्स सीधे अपनी स्मार्टवॉच से ही मैसेज भेज सकेंगे। अभी तक इस तरह का फीचर किसी भी स्मार्टवॉच में नहीं देखा गया है।
ये भी पढ़ें
भाजपा सांसद ने की राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग