बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Samsung launches AirDresser smart clothing care solution at Rs 1,10,000
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (19:41 IST)

Samsung ने भारत में लांच किया ‘AirDresser’, कीमत 1.10 लाख रुपए

Samsung
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारत में कपड़ों की देखभाल करने वाले अपने अत्याधुनिक उपकरण ‘एयरड्रेसर’ (AirDresser) को लांच किया।

इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है। इस उपकरण की मदद से कपड़ों से धूल, प्रदूषण और कीटाणुओं को निकाला जा सकेगा।
 
सैमसंग ने यह पेशकश ऐसे वक्त में की है, जब विभिन्न कंपनियां कोविड-19 के चलते सैनिटाइज उत्पादों की पेशकश कर रही हैं। सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में वायरलेस चार्जिंग के साथ एक यूवी स्टेरलाइजर भी पेश किया था।

सैमसंग ने कहा कि एयरड्रेसर की मदद से उपभोक्ता अब जल्दी और आसानी से घर पर ही अपने कपड़े तैयार कर सकते हैं, और साथ ही बार-बार धोने या ड्राई क्लीनर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
ये भी पढ़ें
नेपाल के होटल में महिलाओं के साथ पकड़े गए बिहार के 3 न्यायिक अधिकारी सेवा से बर्खास्त