शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. apple homepod mini launched at rs 9990
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (16:42 IST)

Apple के HomePod Mini की भारत में रहेगी इतनी कीमत, जान लीजिए इसके खास फीचर्स

Apple के HomePod Mini की भारत में रहेगी इतनी कीमत, जान लीजिए इसके खास फीचर्स - apple homepod mini launched at rs 9990
Apple ने मंगलवार को इवेंट में आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ ही होमपेड मिनी (HomePod Mini) को भी लांच किया। HomePod Mini की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें ऐसी तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिससे यह कमरे के मुताबिक साउंड को ऑप्टिमाइज कर लेगा।

HomePod Mini Apple म्यूजिक, Apple पोडकास्ट्स तो सपोर्ट करेगा ही साथ ही साथ ये थर्ड पार्टी सर्विसेज़ जैसे आईहार्ट रेडियो, ट्यून इन और अमेज़न म्यूजिक को भी सपोर्ट करता है।  
 
HomePod Mini मिनी की बॉडी फैब्रिक की है। इस स्पीकर के पास आईफोन को ले जाते ही यह कनेक्ट हो जाएगा। साथ ही इसे Apple सिरी का सपोर्ट भी मिलेगा। यह स्पीकर आपके आईफोन को भी ढूंढ लेगा। 
HomePod Mini को सफेद और स्पेस ग्रे रंग में लांच किया गया है।

कीमत की अगर बात की जाए तो HomePod Mini की अमेरिका में कीमत 99 डॉलर है 6 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी। Apple ने होमपॉड मिनी को भारत में भी लॉन्च करने की घोषणा की। भारत में इसकी कीमत 9,900 रुपए होगी।
 
Apple के मुता‍बिक HomePod Mini के साथ सिरी का अनुभव पहले से और बेहतर होगा। कंपनी का कहना है कि सिरी आपके परिवार के अन्य लोगों की आवाजों को भी पहचानेगा। इसमें कई तरह के स्मार्टहोम फीचर्स भी हैं।
 
ये भी हैं खूबियां : Apple का कहना है कि अगर आप दो होमपॉड मिनी डिवाइज को एक ही कमरे में रख देंगें तो ये खुद ही एक स्टीरियो जोड़ी के तौर पर काम करेंगे। होमपॉड मिनी की साउंड क्वालिटी को बेहतर करने के लिए कंपनी इसमें काफी प्रयोग किए हैं।
ये भी पढ़ें
CBI के अस्थायी कार्यालय में हाथरस पीड़िता के परिजनों से पूछताछ