क्रायसिस 2 - एलियंस का हमला
क्रायसिस 2 एक साइंस-फिक्शन फर्स्ट पर्सन शूटर गेम है। जिसे क्रायटेक ने बनाया है। यह वर्ष 2010-11 के सबसे पापुलर वीडियो गेम्स में से एक माना जा रहा है। इसके अलावा क्रायसिस 2 पहला ऐसा गेम है जिसमें गेम क्राय इंजिन 3 का उपयोग किया गया है।
क्रायसिस 2 को प्लेस्टेशन 3 और एक्सबॉक्स 360 प्लेटफॉर्म्स पर खेला जा सकता है। गेम की कहानी लिखी है प्रसिद्ध उपन्यासकार रिचर्ड मोरगन ने। आलोचकों का कहना है कि गेम की स्टोरीलाइन इसके पहले भाग की अपेक्षा थोड़ी कमजोर है। क्रायसिस 2 की कहानी क्रायसिस के तीन साल बाद के आगे की है।