एप्पल की 13 इंच की नई मेकबुक कई मायनों में खास है। यह शानदार डिवाइस यूजर्स के लिए हर मायने में खरी उतरेगी। बात इसके खूबसूरत डिजाइन की हो या इसके मल्टी फंक्शन की, एप्पल बेजोड़ है। कई लोग इसे खरीदने के लिए बेकरार हैं। इसे वे लोग बेहद पसंद करेंगे, जिन्हें मिनीबुक पर काम करना अच्छा लगता है।
अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर, बड़ी बैटरी लाइफ, एचडी वेबकॉम, यूएसबी-3 और ब्लू रे इस मेकबुक को दूसरों से अलग और अनोखा बनाता है। देखें क्या है इस मेकबुक में -