गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. Udta Punjab

उड़ता पंजाब

उड़ता पंजाब - Udta Punjab
प्रश्न : दद्दू, ‘उड़ता पंजाब’ जिस पर फिल्म सेंसर बोर्ड ने अनेक कट लगाते हुए रोक रखा था, उसे हाईकोर्ट ने केवल एक कट के साथ मंजूरी दे दी है। आप क्या कहेंगे इस बारे में ? 
 
उत्तर : देखिए ‘उड़ता पंजाब’ नामक वायुयान से सेंसर बोर्ड नामक पक्षी हवा में टकरा गया था, किंतु अब यान सुरक्षित तथा स्थिति नियंत्रण में है एवं  देश के सिनेमाघरों पर इमर्जेंसी लेंडिंग के लिए तैयार है। और हां चूंकि अब यह एक ब्रेकिंग न्यूज बन गई है, अत: इस लेंडिंग को देखने काफी बड़ी संख्या में दर्शक लोग सिनेमा घर पहुंचेंगे। 

 
ये भी पढ़ें
योद्धा बनेंगे शाहरुख खान... 3 हिट बनाने वाले निर्देशक की फिल्म