शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Aditya Chopra, Befikre, Fan
Written By

योद्धा बनेंगे शाहरुख खान... 3 हिट बनाने वाले निर्देशक की फिल्म

योद्धा बनेंगे शाहरुख खान... 3 हिट बनाने वाले निर्देशक की फिल्म - Shah Rukh Khan, Aditya Chopra, Befikre, Fan
शाहरुख खान इस समय करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। 'दिलवाले' का प्रदर्शन फीका रहा और 'फैन' के कलेक्शन देख लगता ही नहीं कि यह सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म के आंकड़े हैं। बॉक्स ऑफिस पर जिस शाहरुख के नाम से भीड़ जुटती थी  वो इस समय कही नजर नहीं आ रहा है। खबर है कि शाहरुख के ऐसे समय में उनके खास दोस्त और शाहरुख को लेकर तीन ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक ने किंग खान को लेकर एक फिल्म प्लान की है। 
कौन है शाहरुख का यह दोस्त... अगले पेज पर
 

शाहरुख को लेकर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'मोहब्बतें' और 'रब ने बना दी जोड़ी' बनाने वाले आदित्य चोपड़ा इस समय 'बेफिक्रे' में व्यस्त हैं। उन्होंने शाहरुख को कह दिया है 'बेफिक्रे' के रिलीज होते ही वे शाहरुख को लेकर 2017 में फिल्म शुरू कर देंगे। यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी और शाहरुख को विशेष तैयारी करना होगी। आदित्य मात्र तीन माह में इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे। 
क्या होगा इस फिल्म में... अगले पेज पर

अभी तक आदित्य ने शाहरुख को लेकर रोमांटिक फिल्में ही बनाई हैं, लेकिन इस बार वे पीरियड ड्रामा बनाएंगे। किंग खान योद्धा की भूमिका में दिखाई देंगे। शाहरुख को शूटिंग शुरू होने के दो महीने पहले अपनी भूमिका की विशेष तैयारी करना होगी। संतुष्ट होने के बाद ही आदित्य शूटिंग शुरू करेंगे।  
ये भी पढ़ें
धमाका: रिलीज से पहले ही रितिक की 'मोहेंजो दारो' ने वसूले 60 करोड़ रु.