• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. दद्दू का दरबार
  4. Tirupati Balaji Darshan

Tirupati Balaji Darshan : तिरुपति बालाजी के वीआईपी दर्शन

Tirupati Balaji Darshan : तिरुपति बालाजी के वीआईपी दर्शन - Tirupati Balaji Darshan
प्रश्न : दद्दूजी, खबर है कि फिल्मी सितारे रणवीर सिंह तथा दीपिका पादुकोण अपने विवाह की पहली वर्षगांठ पर तिरुपति वेंकटेश्वर बालाजी के दर्शन करने गए तथा आशीर्वाद लिया। मेरा आपसे यह प्रश्न है कि क्या इनके जैसे फिल्मी सितारों को भी बालाजी की मूर्ति की एक झलक 5-10 सेकंड देख लेने के पश्चात मंदिर के गार्ड आगे बढ़ाने के लिए धक्का दे देते हैं, जैसा कि वे हर आम दर्शनार्थी को देते हैं? यदि नहीं तो क्यों? 
 
उत्तर : नहीं, इनके साथ ऐसा कदापि नहीं होता। ये पर्याप्त समय लेकर भरपूर आनंद के साथ भगवत् दर्शन करते हैं। इस छूट का कारण यह होता है कि जितनी अधिक देर ये भगवान के दर्शन करते हैं, उतनी ही अधिक देर गार्ड तथा पुजारियों को इन फिल्मी सितारों के 'दर्शन' करने का अवसर व सुख प्राप्त होता है।
ये भी पढ़ें
Daddoo ka darbar : मुख्यमंत्री पद