1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. दद्दू का दरबार
  4. Daddu ka Darbar

दद्दू का दरबार : वर्ल्ड कप की गिल्लियां

प्रश्न : दद्दू जी चर्चा है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के हालिया मैचों के दौरान पांच बार ऐसे मौके आ चुके हैं जबकि गेंदबाज के हाथ से छूटी गेंद स्टम्प्स से जाकर टकराई, फ्लैशिंग लाइट भी जली पर गिल्लियां नहीं गिरी। नियम के अनुसार जब तक गिल्लियां नहीं गिरे तब तक बल्लेबाज को आउट नहीं  माना जा सकता है। गिल्लियां नहीं गिरने का क्या कोई वाजिब कारण आप बता सकते हैं।
 
उत्तर: जी हां, इस समस्या का एक ही वाजिब कारण हो सकता है कि किसी भक्त ने एक गिल्ली का नाम मोदी तथा दूसरी गिल्ली का नाम अमित रख दिया हो। इस नामकरण के बाद गिल्लियों के गिरने की उम्मीद करना बेकार ही है।
ये भी पढ़ें
एकता कपूर की वेब सीरिज ‘M.O.M-मिशन ओवर मार्स’ के पोस्टर में दिखाया गया गलत रॉकेट