• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फादर्स डे
  4. आपके और पिता के बीच के रिश्ते को खराब कर सकती हैं ये छोटी छोटी गलतियां
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2024 (16:59 IST)

आपके और पिता के बीच के रिश्ते को खराब कर सकती हैं ये छोटी छोटी गलतियां

पिता और अपने बीच का रिश्ता करना है मजबूत तो जानें ये 4 टिप्स

Father's Day 2024
Father's Day 2024
Father's Day 2024 : हर बच्चे के जीवन में पिता का अहम रोल होता है। वो एक सहारा, एक मार्गदर्शक और एक दोस्त होते हैं। लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातों पर अनजाने में ही पिता और बच्चे के बीच दूरियां आ जाती हैं। ये दूरियां धीरे-धीरे बढ़ती हैं और पिता-बच्चे के रिश्ते को कमजोर बना देती हैं। ALSO READ: ये संकेत बताते हैं कि आपके रिलेशनशिप में बढ़ गई हैं गलतफहमियां, जानें इससे डील करने के तरीके
 
ऐसी कौन सी गलतियां हैं जिनसे बचना चाहिए?
1. सुनने से इनकार : बच्चे की बातों को अनसुना करना, उनकी भावनाओं को नजरअंदाज करना, उनकी समस्याओं को तुच्छ समझना, ये सब पिता-बच्चे के रिश्ते को कमजोर करते हैं। ALSO READ: फादर्स डे पर पापा के लिए बनाएं ये खास डिश, नोट करें रेसिपी
 
2. समय न देना : बच्चे को समय न देना, उनकी गतिविधियों में रुचि न लेना, उनकी बातों में शामिल न होना, ये सब बच्चे को अकेला और उपेक्षित महसूस कराते हैं।
 
3. कड़े शब्दों का इस्तेमाल : बच्चे को डांटना, अपमानित करना, उनके ऊपर गुस्सा निकालना, ये सब बच्चे को डर और असुरक्षा का एहसास कराते हैं।
 
4. अपेक्षाओं का बोझ : बच्चे पर अपनी अपेक्षाओं का बोझ लादना, उनकी अपनी इच्छाओं और सपनों को नजरअंदाज करना, ये सब बच्चे को दबाव और निराशा का एहसास कराते हैं।
Father's Day 2024
रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए क्या करें?
1. समय निकालें : बच्चे के साथ समय बिताएं, उनकी बातें सुनें, उनकी गतिविधियों में शामिल हों, उनकी रुचि में दिलचस्पी लें।
 
2. सुनने की कोशिश करें : बच्चे की बातों को ध्यान से सुनें, उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें, उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें।
 
3. प्यार और सम्मान दिखाएं : बच्चे को प्यार और सम्मान दें, उन्हें बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, उनकी बातों को महत्व देते हैं।
 
4. उनकी गलतियों को क्षमा करें : बच्चे भी इंसान हैं, वो गलतियाँ करते हैं। उनकी गलतियों को क्षमा करें, उन्हें सुधारने का मौका दें।
 
याद रखें, पिता-बच्चे का रिश्ता अनमोल होता है। छोटी-छोटी गलतियों से इस रिश्ते को कमजोर न होने दें। समय निकालें, प्यार दिखाएं, और इस रिश्ते को मजबूत बनाएं।
ये भी पढ़ें
पापा को खुश करने के लिए घर पर ऐसे करें फादर्स डे सेलिब्रेट, जानें ये 6 तरीके