शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. फैशन
  4. Short length Anarkali suit trending this festive season
Written By

इस फेस्टिव सीजन 'शॉर्ट लेंथ अनारकली सूट' को इन 4 तरीकों से करें कैरी

इस फेस्टिव सीजन 'शॉर्ट लेंथ अनारकली सूट' को इन 4 तरीकों से करें कैरी - Short length Anarkali suit trending this festive season
फेस्टिव सीजन चल रहा है और जल्द ही शादियों का सीजन आने को है, ऐसे में लड़कियां वहीं खरीदना चाहती हैं जो लेटेस्ट ट्रेंड हो। हम आपको बताते हैं, इस सीजन का लेटेस्ट ट्रेंड। इस बार शॉर्ट अनारकली सूट वापस ट्रेंड में आ गया है। आइए, आपको बताते हैं कि आप किस तरह के कॉम्बिनेशन में शॉर्ट अनारकली कुर्ती को कैरी कर सकती हैं -
 
1. शॉर्ट लेंथ अनारकली कुर्ती को आप अफगानी सलवार के साथ पहन सकती हैं।
 
2. आप शॉर्ट लेंथ अनारकली कुर्ती को शरारा के साथ भी पहन सकती हैं।
 
3. शॉर्ट लेंथ अनारकली कुर्ती को आप प्लाजो के साथ भी वियर कर सकती हैं।
 
4. थोड़ा हट के और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आप शॉर्ट लेंथ अनारकली सूट को पैंट के साथ भी पहन सकती हैं।