शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. फैशन
  4. This Navratri complete your look with Nail Art
Written By

गरबा खेलने वाले हैं, तो नाखूनों को सजाना कतई न भूलें.. जानिए नेल आर्ट

गरबा खेलने वाले हैं, तो नाखूनों को सजाना कतई न भूलें.. जानिए नेल आर्ट - This Navratri complete your look with Nail Art
नेल आर्ट काफी समय से लड़कियों व महिलाओं की पसंद बना हुआ है। इसका चलन इतना आम हो गया है कि अब तो स्कूल व कॉलेज से लेकर हर उम्र की लड़की को इसकी थोड़ी-बहुत जानकारी तो होती ही है। पहले जहां नाखूनों को सुंदर दिखाने के लिए सिर्फ अलग-अलग रंग के नेल पेंट का सहारा लिया जाता था, वहीं अब इन पर अलग-अलग डिजाइन देकर विभिन्न प्रकार की आकृतियां भी बनाई जा रही हैं। नाखूनों पर किए गए आर्ट वर्क को ही नेल आर्ट कहा जाता है।
 
* शारीरिक सुंदरता की बात की जाए तो हाथों और नाखूनों की सुंदरता का भी अहम स्थान होता है। जिसमें इन दिनों नेल आर्ट की अहम भुमिका हैं।
 
* नेल आर्ट के जरिए नाखूनों को अलग-अलग डिजाइन, चमकीले रंग और स्टोंस आदि लगाकर सजाया जाता है जिससे आपके नाखून आकर्षक और सुंदर दिखते हैं।
 
* नेल आर्ट का प्रचलन सबसे पहले फ्रांस से शुरू हुआ और धीरे-धीरे इसे अमेरिका की महिलाओं ने अपनाना शुरू कर दिया। अब तो पूरे विश्व की महिलाएं न केवल विशेष अवसर पर बल्कि आमतौर पर भी अपने नाखूनों को सजाने के लिए नेल आर्ट को अपना रही हैं।
 
* मॉल्स के अलावा आजकल शहरों के तमाम ब्यूटी पॉर्लरों में भी नेल आर्ट स्पेशलिस्ट काम कर रहे हैं, जहां से आप इस नवरात्रि व किसी अन्य अवसर के लिए नाखूनों पर नेल आर्ट करवा सकती हैं।
 
* नेल आर्ट से साधारण महिला को भी ट्रेंडी लुक मिल जाता है। नेल आर्ट को करवाते समय आप नेल पेंट के ब्रांड के साथ कोई समझौता न करें, नहीं तो नाखून पीले होकर टूटने लगेंगे।