किसान नेता का बड़ा बयान, माहौल बिगाड़ रहे हैं राजनेता, 4 दिन में गाजीपुर पहुंचेंगे हजारों ट्रैक्टर
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सोमवार को हुई किसान सम्मान महापंचायत के आयोजक भाकियु युवा के प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने आरोप लगाया कि राजनीतिक लोग किसान आंदोलन के मंच का इस्तेमाल माहौल बिगाड़ने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 4 दिन में हजारों ट्रैक्टर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे।
सिंह ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा आंदोलन सिर्फ किसानों का है मगर राजनीतिक दलों के नेता अपने समर्थकों के जरिए दबाव बनवाकर मंच हासिल करना चाहते हैं। सोमवार को भी भीड़ के बीच मौजूद एक दल के लोगों के शोर शराबे के कारण स्थिति संभालने के लिए एक नेता को महापंचायत के मंच पर बुलाना पड़ा।
उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में विपक्ष के एक प्रमुख शख्स ने सोमवार को बिजनौर में हुई किसान सम्मान महापंचायत में आने की इजाजत मांगी थी मगर उन्हें साफ इंकार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं और समर्थकों के आने से माहौल खराब हो रहा है।'
सिंह ने बताया कि मंगलवार से बिजनौर के किसानों का ट्रैक्टरों के जरिए गाजीपुर बार्डर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा जो पांच फरवरी तक चलेगा। यहां से कई हजार ट्रैक्टर गाजीपुर पहुंचेंगे। (भाषा)