शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Farmers protest : Despite increasing number of barricades in delhi borders
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (17:40 IST)

Farmers Protest : अभेद्य किले में तब्दील हुई दिल्ली की सीमाएं, कांग्रेस ने कहा- मोदीजी असली दुश्मनों के लिए कब करेंगे ऐसी तैयारी?

Farmers Protest  : अभेद्य किले में तब्दील हुई दिल्ली की सीमाएं, कांग्रेस ने कहा- मोदीजी असली दुश्मनों के लिए कब करेंगे ऐसी तैयारी? - Farmers protest : Despite increasing number of barricades in delhi borders
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच 26 जनवरी को हुई हिंसा की घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस ने सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। दिल्ली की सीमाओं और कई नाकों पर बैरिकैडिंग कर कंटीले तार लगा दिए गए हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
 
कांग्रेस सेवादल ने ट्‍विटर पर फोटो शेयर करते हुए कहा कि देश के वर्चुअल दुश्मनों को मुंहतोड़ देने के लिए सरकार ने जबर्दस्त तैयारी कर ली है। कांग्रेस सेवादल ने अपने ट्‍विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि देश के वर्चुअल दुश्मनो को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार ने की जबरदस्त तैयारी। मोदीजी ऐसे तैयारी असली दुश्मनों के लिए कब करेंगे?
 
इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने भी ट्‍वीट किया है। दिल्ली पुलिस ने अपने ट्‍वीट में कहा कि हमारी दिल्ली के कुछ गणमान्य नागरिकों ने बैरिकेड और नाके लगाने को लेकर कुछ आशंकाएं व्यक्त की हैं। 
दिल्ली पुलिस सभी को सूचित करती है कि आपके आस-पास दिखने वाले बैरिकेड और नाके सिर्फ़ आपकी सुरक्षा और इलाके की शांति व्यवस्था को बल देने के लिए लगाए जाते हैं। दिल्ली पुलिस के इस ट्‍वीट पर कई यूजर्स ने अपना समर्थन जताया है।
ये भी पढ़ें
मंत्री बोले- नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, लोगों ने कहा- वाह रे सरकार!