मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. BJP spokesperson Sambit patra shared doctored video of arvind kejriwal claiming delhi CM supported farm laws, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (13:00 IST)

Fact Check: अरविंद केजरीवाल ने नहीं किया कृषि कानूनों का समर्थन, संबित पात्रा ने शेयर की एडिटेड क्लिप

farm laws
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक क्लिप पोस्ट की। इसके साथ दावा किया कि केजरीवाल ने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया है। लेकिन, वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। ओरिजिनल इंटरव्यू में केजरीवाल ने कृषि कानूनों की आलोचना की है।

क्या है वायरल वीडियो में-
 
संबित पात्रा ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- “तीनो farm bills के लाभ गिनाते हुए... Sir जी।” वीडियो में केजरीवाल कह रहे हैं- “आपकी जमीन नहीं जाएगी, आपका एम.एस.पी नहीं जाएगा, आपकी मंडी नहीं जाएगी। अब किसान अपनी फसल पूरे देश में कहीं भी बेच सकता है। अब किसान को अच्छे दाम मिलेंगे वो मंडी के बाहर कहीं भी बेच सकता है। दिलीप जी यह 70 साल में देश के अंदर सबसे बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा कृषि क्षेत्र में...”



 





क्या है सच-

वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीडियो का खंडन किया और बताया कि यह वीडियो doctored है।



सिसोदिया ने ट्वीट करके भी इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर बताया कि वायरल क्लिप में ओरिजिनल इंटरव्यू के किन-किन हिस्सों को हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें
क्या महंगा हुआ और क्या हुआ सस्ता..?