शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. Budget 2021-22: sasta mahanga
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (14:11 IST)

क्या महंगा हुआ और क्या हुआ सस्ता..?

क्या महंगा हुआ और क्या हुआ सस्ता..? - Budget 2021-22: sasta mahanga
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2020-21 में जहां कुछ वस्तुओं पर कस्टम ड्‍यूटी बढ़ाने की घोषणा की गई है, वहीं कुछ पर ड्‍यूटी घटाने के घोषणा की गई है। इस ड्‍यूटी के अनुपात में ही उत्पादों के मूल्य पर भी असर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि बजट में क्या सस्ता होगा और क्या महंगा होगा...
 
सस्ता : बिजली, इंश्योरेंस, स्टील प्रोडक्ट, सोना, चांदी, पेंट, लोहा, जूता, नायलोन का सामान, ड्राई क्लीनिंग, चमड़े के उत्पाद, पॉलिस्टर कपड़ा, रत्न आदि।
 
महंगा : मोबाइल, मोबाइल चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सूती कपड़ा, ऑटो पॉर्टस, दाल, शराब, पेट्रोल, डीजल आदि।