शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. Budget 2021-22: good news of senior citizens in budget
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (12:52 IST)

बजट 2021-22 : सीनियर सिटीजन को टैक्स में बड़ी राहत

बजट 2021-22 : सीनियर सिटीजन को टैक्स में बड़ी राहत - Budget 2021-22: good news of senior citizens in budget
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट पेश करते हुए सीनियर सीटिजन को बड़ी राहत दी। 75 वर्ष से ज्यादा की आयु के लोगों को अब आयकर नहीं देता होगा। जानिए बजट में टैक्स से जुड़ी खास बातें...
 
-वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में राहत देंगे। नहीं देना होगा टैक्स।
-75 पार के लोगों को आईटीआर भरने की जरूरत नहीं। 
-रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या 2020 में बढ़कर 6.48 करोड़ हुई।
-75 साल के ऊपर के पेंशनधारियों को भी टैक्स में छूट। 
-50 लाख की आय छुपाने पर सरकार सख्त। 
-एनआरआई को मिलेगी ऑडिट से छूट। 
-डिजिटल लेनदेन करने वालों को टैक्स में रहेगी छूट। 
-टैक्स ऑडिट की लिमिट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने का प्रस्ताव।
-पैंशन, बैंक से ब्याज पर रिटर्न भरना जरूरी नहीं। 
ये भी पढ़ें
Budget 2021: प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत