बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Congress will celebrate Kisan Vijay Diwas
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 नवंबर 2021 (10:05 IST)

कांग्रेस आज पूरे देश में मनाएगी किसान विजय दिवस, जगह-जगह होगा सभाओं का आयोजन

कांग्रेस आज पूरे देश में मनाएगी किसान विजय दिवस, जगह-जगह होगा सभाओं का आयोजन - Congress will celebrate Kisan Vijay Diwas
नई दिल्ली। तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की खुशी में कांग्रेस आज शनिवार को देशभर में जश्न मनाने जा रही है और वह इसे 'किसान विजय दिवस' के रूप में मनाएगी और जगह-जगह सभाओं का आयोजन करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा था कि संसद के आगामी सत्र में इसके लिए समुचित विधायी उपाय किए जाएंगे।
 
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्य इकाइयों से कहा है कि वे आज राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर 'किसान विजय दिवस' मनाते हुए रैलियों और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन करें।
 
राज्‍य इकाइयों को भेजे गए पत्र में वेणुगोपाल ने कहा है कि किसानों की ओर से चलाए गए आंदोलन और बलिदान के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्‍व में एकजुट विपक्ष की लड़ाई का ही नतीजा है कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि बुराई पर सामूहिक विजय हमारे देश के अन्नदाताओं को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार एमएसपी से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए एक समिति बनाएगी।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में हटा TikTok से प्रतिबंध, 15 माह में चौथी बार लगाकर हटाया बैन