कृषि कानूनों की वापसी पर आज किसान संगठनों की बड़ी बैठक, क्या होगी आगे की रणनीति...
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के वापसी पर शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की आज बड़ी बैठक है। आंदोलन में शामिल सभी 32 किसान संगठनों के नेता बैठक में शामिल होंगे। इसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने कृषि कानून के वापसी का एलान किया था। सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर ये किसान संगठन पिछले 1 साल से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा था कि हम कुछ किसानों को समझा नहीं सके इसलिए इन कानूनों को वापस ले रहे हैं। इस पर किसानों का एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। आज होने वाली बैठक में यह साफ हो जाएगा कि किसान अब घर लौट जाएंगे, संसद में बिल वापस लेने तक डटे रहेंगे या MSP को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार, एमएसपी के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे।'