सफल होने के लिए बनें मल्टीस्किल पर्सन
वेबदुनिया डेस्क
वर्तमान में किसी भी प्रोफेशन में हर समय कंपनी के लिए तैयार रहने वाले मल्टीस्किल्स लोगों की मांग बढ़ती जा रही है। कोई भी व्यक्ति सर्वगुण संपन्न नहीं हो सकता। लेकिन थोड़ी काबिलियत आपके जॉब प्रोफाइल को बेहतर बना सकती है। हर क्षेत्र की थोड़ी-सी समझ से आप अपनी टीम में दूसरों से अलग दिखाई दे सकते हैं। कंपनियों और कॉर्पोरेट सेक्टर में ऐसे मल्टीस्किल्स प्रोफेशनल्स आज सफल हो रहे हैं। कुछ प्रोफेशनल के लिए मल्टीस्किल्स होना परेशानी भी बन सकता है। कुछ प्रोफेशनल के लिए मल्टीस्किल्स होना भी परेशानी बन सकता है। कई क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को काफी टेंशन के दौर से गुजरना पड़ता है। कभी जॉब प्रोफाइल आपके अनुसार न होने से भी आप टेंशन में रहते हैं। लेकिन मल्टीस्किल्स होने से आप इन परिस्थितियों में भी कुछ बेहतर कर सकते हैं। एक कंपनी के एक्जीक्यूटिव बनाते है कि कोई भी व्यक्ति हर क्षेत्र में विशेषज्ञ नहीं हो सकता। मल्टीस्किल्स होने से आप किसी भी परिस्थिति में स्टेपनी की तरह तो काम आ ही सकते हैं। आज कंपनियों में ऐसे लोगों की जरूरत बढ़ती जा रही है। कंपनियों में आज एम्प्लाइज को तनावमुक्त रखने के लिए कई सामाजिक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके लिए कंपनी का मानव संसाधन विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। किसी भी ऑफिस में बेहतर माहौल से ही कंपनी की उन्नति बेहतर हो सकती है। कंपनी के लिए मल्टीस्किल्स प्रोफेशनल के कई फायदे होते हैं। यदि आप किसी कंपनी में मार्केटिंग प्रोफाइल के साथ दूसरा काम भी कर रहे हैं तो यह आपकी जॉब प्रोफाइल को बेहतर बना रहा है। किसी क्षेत्र का अलग-अलग ज्ञान आपको दूसरों से आगे ले जा सकता है।
मल्टीस्किल्स प्रोफेशनल होने के फायदे ज्यादा और नुकसान कम होते हैं। नुकसान बस इतना होता है कि आप सॉफ्ट टारगेट बन जाते हैं। किसी भी कंपनी में आप पर दबाव तब बनता है जब काम आपके अनुसार नहीं होता है। ऐसी स्थिति में सही फैसला लेकर खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश करें। मनोचिकित्सक की इस बारे में राय है कि अगर आप दिमागी तौर पर तंदुरुस्त रहना चाहते हैं तो इसके लिए आपका जॉब आपकी पसंद का होना चाहिए, जिससे आपको संतुष्टि मिलती हो। यदि आप मल्टीस्किल हैं तो आपको चिंता कम और उन्नति अधिक होगी। वैज्ञानिक रिचर्ड द्वारा पॉजीटिव एंड नेगेटिव लाइफ इंवेट पर की गई रिचर्स में हर घटना के समय आपके मानसिक तनाव की स्थिति को एक स्केल के जरिए दर्शाया गया है।