बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Sonia Gandhi meets with Rajkumar Sharma
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जनवरी 2020 (15:00 IST)

सोनिया से मिले राजकुमार चौहान, कांग्रेस में हो सकती है वापसी

Sonia Gandhi
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। चौहान के जल्द ही कांग्रेस में वापसी करने की संभावना जताई जा रही है।
 
सूत्रों का कहना है कि चौहान की सोनिया से मुलाकात के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा भी मौजूद थे। शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे चौहान पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गए थे।
 
सूत्रों का कहना है कि वापसी करने पर कांग्रेस की ओर से उन्हें मंगोलपुरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वह इस सीट से कई बार विधायक रहे और 2013 के चुनाव में वह आम आदमी पार्टी की राखी बिड़ला से हार गए थे।