गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Delhi election : interesting fight between political parties on Social media
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (19:07 IST)

दिल्ली चुनाव : सोशल मीडिया पर रोचक जंग, केजरी वॉल टूटेगी कैसे...

दिल्ली चुनाव : सोशल मीडिया पर रोचक जंग, केजरी वॉल टूटेगी कैसे... - Delhi election : interesting fight between political parties on Social media
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों के बीच सोशल मीडिया पर जंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने सीमेंट के एक विज्ञापन की मजाकिया नकल कर इस जंग की शुरुआत की है। सीमेंट के इस विज्ञापन में अभिनेता बमन ईरानी नजर आए थे जहां दो भाई एक दीवार को गिराने की असफल कोशिश कर रहे हैं। आप के विज्ञापन में इस दीवार को “केजरी वॉल (दीवार) का नाम दिया गया है।
 
यह मजाकिया विज्ञापन ईरानी के मूल विज्ञापन वाले डायलॉग के साथ ही खत्म होता है जहां वह पूछते हैं यह दीवार टूटती क्यों नहीं और पीछे से आवाज आती है, 'केजरी वॉल- टूटेगी कैसे? सच्चाई और ईमानदारी से जो बनी है'।