बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara al khan fan kissed on her hands video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (14:14 IST)

फैन ने किया सारा अली खान को किस, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

फैन ने किया सारा अली खान को किस, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन - sara al khan fan kissed on her hands video viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपने हॉट फोटो शेयर कर रही हैं। सारा हाल ही में अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ वेकेशन मनाकर लौटी हैं।


अब सारा अली खान अपने एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अजीबोगरीब स्थिति में फंसी दिख रही हैं। 
 
वीडियो में दिख रहा है कि जब सारा अपने जिम में पिलाटेज सेशन खत्म करके वापस लौट रही थीं। इस दौरान हमेशा की तरह उन्हें अपने कैमरे में कैद करने वहां मीडिया फोटोग्राफर्स मौजूद थे। सारा ने हमेशा की तरह सबको हेलो कहा और गाड़ी में बैठने से पहले मीडिया क्लिक्स के लिए पोज भी दिया। 
इसी बीच सारा के कुछ फैंस उनके साथ सेल्फी लेने पहुंचे। इन फैंस के बीच एक लड़के ने सारा से उनका हाथ मांगा, जब सारा ने अपना हाथ उसे दिया तो उस फैन ने सारा का हाथ चूम लिया। यह होता देख सारा चौंक गई और पीछे हट गई। सारा के सिक्योरिटी ने तुरंत उस फैन को दूर भगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में सारा के सिक्योरिटी को फैन को गुस्से में भगाते हुए देख सकते हैं। सारा हमेशा ही अपने फैंस के साथ विनम्र रही हैं। वो कभी भी फैंस के साथ तस्वीर क्लिक कराने, ऑटोग्राफ देने और उनसे बातचीत करने के लिए ना नहीं कहती। लेकिन फैंस की इस तरह की हरकतें स्टार्स को उनसे और दूर कर देती हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ 'आज कल' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सारा अली खान 'कुली नंबर 1' की रीमेक में वरुण धवन के साथ दिखा देंगी।
 
ये भी पढ़ें
चतुर गर्लफ्रेंड का चालाक Idea : पढ़कर मजा आएगा