मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhumi pednekar introduce different colors of women in 2020
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (12:04 IST)

2020 में महिला के विभिन्न रंगों को पेश करेंगी भूमि पेडनेकर

2020 में महिला के विभिन्न रंगों को पेश करेंगी भूमि पेडनेकर - bhumi pednekar introduce different colors of women in 2020
साल 2019 में भूमि पेडनेकर की 'सांड की आंख', 'बाला' और 'पति पत्नी और वो' जैसी फिल्में रिलीज हुई थी। इन फिल्मों में भूमि के अभिनय को बेहद पसंद किया गया।

 
अब भूमि पेडनेकर ने इस साल के लिए भी तैयारी कर ली है। वह 2020 को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं। भूमि ने इस साल को लेकर कुछ प्लान बना लिए हैं।
भूमि का कहना है कि इस साल वह महिलाओं के विभिन्न रंगों का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने ने कहा, मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है कि मैं सिनेमा में महिलाओं को कैसे प्रदर्शित करती हूं और इस साल आप मुझे कुछ खास, स्वतंत्र, आत्मविश्वासी और व्यक्तिगत महिलाओं के किरदार में देखेंगे। मुझे लगता है कि मैं 2020 में एक महिला होने के विभिन्न रंगों का प्रदर्शन करूंगी।
 
बता दें कि भूमि पेडनेकर फिल्म 'दुर्गावती' और 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में नजर आएंग। इसके अलावा वह आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और विक्की कौशल की 'भूत : द हॉन्टेड' में कैमियो किरदार में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
'छपाक' की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा बॉलीवुड सितारों का जमघट