मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan likes film Lakshya type script offered by Farhan akhtar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (18:15 IST)

सलमान के साथ ‘लक्ष्य’ जैसी फिल्म बनाना चाहते हैं फरहान, सुपरस्टार को पसंद आई स्क्रिप्ट!

सलमान के साथ ‘लक्ष्य’ जैसी फिल्म बनाना चाहते हैं फरहान, सुपरस्टार को पसंद आई स्क्रिप्ट! - Salman Khan likes film Lakshya type script offered by Farhan akhtar
लंबे समय से बॉलीवुड में एक खबर चल रही है कि फरहान अख्तर ने सुपरस्टार सलमान खान को एक फिल्म ऑफर की है। अब सुनने में आ रहा है कि सलमान को फरहान की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। यह फिल्म फरहान के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म ‘लक्ष्य’ जैसी होगी। बता दें कि साल 2014 में आई फिल्म में ॠतिक रोशन ने अहम भूमिका निभाई थी और उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहना मिली थी।
 
एक सूत्र ने बताया कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने कुछ समय पहले सलमान को एक बहुत ही दिलचस्प स्क्रिप्ट सुनाई थी। उसमें लीड कैरेक्टर बीएसएफ का जवान है और फरहान चाहते हैं कि सलमान इस भूमिका को निभाएं। सलमान भी देशभक्ति, रोमांच और मनोरंजन से भरपूर इस स्क्रिप्ट से काफी प्रभावित हुए।
 
सूत्र ने बताया कि फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन यह फरहान की फिल्म ‘लक्ष्य’ जैसी होगी।
 

सूत्र ने आगे बताया कि फिलहाल सलमान दोहरी सोच में हैं। उन्हें स्क्रिप्ट तो पसंद आई है, लेकिन वह थोड़े आशंकित भी हैं क्योंकि यह एक टिपिकल एंटरटेनिंग फिल्म नहीं है, जैसे कि वो अब तक करते आए हैं। वे अपनी अगली फिल्म साइन करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते।
 
साथ ही, सूत्र ने बताया कि अभी तक ये फाइनल नहीं हुआ है कि फरहान इसे खुद डायरेक्ट करेंगे या सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे।