मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. AAP MLA blames, Manish Sisodiya asks for 10 crore for ticket
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जनवरी 2020 (12:12 IST)

AAP विधायक का बड़ा आरोप, मनीष सिसोदिया ने टिकट के लिए मांगे थे 10 करोड़

AAP विधायक का बड़ा आरोप, मनीष सिसोदिया ने टिकट के लिए मांगे थे 10 करोड़ - AAP MLA blames, Manish Sisodiya asks for 10 crore for ticket
नई दिल्ली। दिल्ली की बदरपुर सीट से विधायक एनडी शर्मा ने आम आदमी पार्टी के नेता और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने टिकट के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की थी। 
एएनआई के मुताबिक शर्मा ने कहा कि आप नेता सिसोदिया ने मुझे अपने घर पर बुलाया था और कहा था कि रामसिंह बदरपुर से टिकट चाहता है और इसके लिए वह 20-21 करोड़ रुपए भी दे रहा है। शर्मा ने कहा- उन्होंने मुझसे टिकट के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की थी। मैंने उनका प्रस्ताव मानने से इंकार कर दिया। 
 
आम आदमी पार्टी ने रामसिंह को बदरपुर विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। शर्मा ने कहा कि मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा। 
 
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
700 सांड और 730 जांबाज, देखिए रोचक मुकाबला