शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. क्रिप्टोकरेंसी
  4. cryptocurrency market
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (16:04 IST)

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भारी गिरावट, 1800% बढ़ गई Multi-Farm Capital करेंसी

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भारी गिरावट, 1800% बढ़ गई Multi-Farm Capital करेंसी - cryptocurrency market
नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भारी गिरावट दिखाई दे रही है। बिटकॉइन, इथेरियम, टिथर आदि सभी प्रमुख क्रिप्टो करेंसी में गिरावट का माहौल है।
 
खबर लिखे जाने के समय बिटकॉइन 2.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ $49,376.56 पर ट्रेड कर रहा था तो इसका बाजार मूल्यांकन घटकर $933 बिलियन डॉलर रह गया। इथेरियम में भी पिछले 24 घंटों में लगभग 3.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह $3,916 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं टेथर $1 पर ट्रेडिंग कर रहा था।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान Multi-Farm Capital ने 1870.28% की छलांग लगाई। PAPPAY में 619.61% की बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़ें
न Bomb Blast, न AK-47 की गोलियों की बोछार और न ही गैस हमला, पीएम मोदी की Security में शामिल हुई ऐसी कार