क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भारी गिरावट, 1800% बढ़ गई Multi-Farm Capital करेंसी
नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भारी गिरावट दिखाई दे रही है। बिटकॉइन, इथेरियम, टिथर आदि सभी प्रमुख क्रिप्टो करेंसी में गिरावट का माहौल है।
खबर लिखे जाने के समय बिटकॉइन 2.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ $49,376.56 पर ट्रेड कर रहा था तो इसका बाजार मूल्यांकन घटकर $933 बिलियन डॉलर रह गया। इथेरियम में भी पिछले 24 घंटों में लगभग 3.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह $3,916 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं टेथर $1 पर ट्रेडिंग कर रहा था।
पिछले 24 घंटों के दौरान Multi-Farm Capital ने 1870.28% की छलांग लगाई। PAPPAY में 619.61% की बढ़ोतरी हुई है।