शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi twitter account hack, tweet on bitcoin
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (15:43 IST)

पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक, बिटकॉइन को लेकर किया गया ट्वीट

पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक, बिटकॉइन को लेकर किया गया ट्वीट - PM Modi twitter account hack, tweet on bitcoin
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट कुछ देर के लिए हैक हो गया। इस पर बिटकॉइन से संबंधित ट्वीट किए गए। इस पर तुरंत एक्शन लिया गया और अब अकाउंट सुरक्षित है।
 
पीएमओ ने कहा कि उस समय किए गए ट्वीट को नजरअंदाज करें। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल हैकर्स के हाथ में कितनी देर तक रहा।
हैक किए जाने के बाद किया गया पहला ट्वीट कुछ मिनट बाद ही डिलीट कर दिया गया और एक बार फिर उसी ट्वीट को दोबारा किया गया। इसके बाद इस ट्वीट को भी हटा लिया गया।

आज सुबह 2.11 बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक स्‍पैम ट्वीट किया गया। इसमें कहा गया, 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटक्वाइन को कानूनी स्‍वीकार्यता दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटक्वाइन खरीदे हैं और देश के सभी नागरिकों में बांट रही है। जल्‍दी करें india...... भविष्‍य आज आया है!'

कुछ यूजर्स ने पीएम मोदी के टि्वटर अकाउंट को हैक किए जाने के बाद किए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। टि्वटर अकाउंट को हैक कर जो ट्वीट किए गए उसमें लिखा था, 'भारत ने आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 बीटीसी खरीदकर लोगों में बांट रही है।'

इससे पहले सितंबर 2020 में भी प्रधानमंत्री मोदी की वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट के साथ भी ऐसा ही हुआ था। उस समय फालोअर्स से राहत कोष में 'क्रिप्टोकरेंसी' डोनेट करने को कहा गया था।
 
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है। सरकार संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र में इस पर एक बिल लाने की तैयारी कर रही है।