शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi says, General rawat demise is big loss, India will not stop
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (14:16 IST)

जनरल रावत का जाना बड़ी क्षति, लेकिन भारत रुकेगा नहीं-मोदी

जनरल रावत का जाना बड़ी क्षति, लेकिन भारत रुकेगा नहीं-मोदी - PM Modi says, General rawat demise is big loss, India will not stop
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बलरामपुर में सरयू नहर राष्‍ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम ना अपनी गति रोकते हैं और ना प्रगति। भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं।
 
पीएम मोदी ने कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारत प्रेमी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जनरल बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्पों के साथ, वे जहां होंगे वहां से भारत को आगे बढ़ते हुए देखेंगे।
 
उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत जी जितने जांबाज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत करते थे, पूरा देश उसका साक्षी है।
 
राष्ट्र निर्मातों और राष्ट्र रक्षकों की इस धरती से मैं आज देश के उन सभी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनका 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया।
 
देश वरुण सिंह के परिवार के साथ : पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के देवरिया में रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं। मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं। देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है।
 
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना राष्ट्र को समर्पित : प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना को राष्ट्र को समर्पित की, जो 14 लाख हेक्टेयर से अधिक खेतों भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और क्षेत्र के लगभग 29 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
 
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के निर्माण की कुल लागत 9800 करोड़ रुपए से अधिक है, जिसमें से 4600 करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधान पिछले चार वर्षों में किया गया। परियोजना में पांच नदियों – घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ने का भी प्रावधान किया गया है, ताकि क्षेत्र के लिये जल संसाधन का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो सके।
ये भी पढ़ें
किसानों की घर वापसी शुरू, कहीं तंबू उखड़ रहे हैं तो कहीं चल रहा है जश्न (देखें फोटो)