शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. uttar pradesh junior engineer arrested for alleged sexual abuse of nearly 50 children
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (17:05 IST)

10 साल से बच्चों का यौन शोषण कर रहा था सिंचाई विभाग का JE

10 साल से बच्चों का यौन शोषण कर रहा था सिंचाई विभाग का JE - uttar pradesh junior engineer arrested for alleged sexual abuse of nearly 50 children
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के सिंचाई विभाग में कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) को बच्चों का यान शोषण करने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह JE विगत 10 वर्षों से बच्चों का यौन शोषण कर रहा था। यह JE अपनी घिनौनी करतूत के वीडियो भी बनाता था और उन्हें अश्लील वेबसाइट्‍स को बेच देता था। सीबीआई ने तलाशी के दौरान 8 मोबाइल फोन, 8 लाख रुपए नकद, लैपटॉप एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।
 
अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने करीब 50 बच्चों को अपनी घिनौती हरकत का शिकार बनाया। इन बच्चों की उम्र 5 से 16 साल बताई जा रही है। बच्चे यूपी के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले थे। एजेंसी ने आरोपी को बांदा से गिरफ्तार किया है।
 
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी घिनौनी हरकत पर पर्दा डालने के लिए पीड़ित बच्चों को पैसा एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवाता था।