गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Divya Pahuja was shot on the head
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2024 (11:40 IST)

11 दिन से पानी में थी लाश, प्वाइंट ब्लैंक रेज से Divya Pahuja के सिर में मारी थी गोली

11 दिन से पानी में थी लाश, प्वाइंट ब्लैंक रेज से Divya Pahuja के सिर में मारी थी गोली - Divya Pahuja was shot on the head
Divya Pahuja Murder Case:  हरियाणा के गुरुग्राम के मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पहले तो करीब 11 दिनों तक दिव्या की लाश नहीं मिली थी। हत्या के 11 दिन बाद फतेहाबाद में दिव्या की लाश एक नहर से मिली थी। अब दिव्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके सिर पर गोली मारी गई थी और पोस्टमार्टम में गोली सिर से मिली है।

शव के 11 दिन पानी रहने के बावजूद डॉक्टर का कहना है कि वह ज्यादा गला-सड़ा हुआ नहीं था। दिव्या के शव का रविवार को शव का पोस्टमार्टम फतेहाबाद और गुरुग्राम पुलिस ने मिलकर अग्रोहा मेडिकल कालेज में करवाया। सिर में लगी गोली से अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्वाइंट ब्लैंक रेज से दिव्या को गोली मारी गई थी।

पुलिस के मुताबिक हत्या के 11 दिन बाद टोहाना के जाखल में भाखड़ा नहर में दिव्या का शव मिलने के बाद शनिवार देर रात को अग्रोहा मेडिकल कालेज के शवगृह में रखवाया गया था। रविवार को पुलिस कार्रवाई के बाद मृतका के शव का एक्सरे करवाया गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम बाद शाम 4 बजे उसका शव उसकी बहन और भाई को सौंप दिया गया। दिव्या के स्वजन अंतिम संस्कार के लिए गुरुग्राम के लिए लेकर चले गए। पोस्टमार्टम दौरान मृतका के सिर में एक पिस्तौल की गोली मिली, जो निकल नहीं सकी। हालांकि उसके शरीर पर अन्य कोई गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए।
Edited by Navin Rangiyal