नहर से मिला पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा का शव
Divya Pahuja : पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक नहर से बरामद हुआ है। दिव्या पाहुजा की गुरुग्राम के एक होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण कुमार दहिया ने बताया कि दिव्या का शव टोहाना में भाखड़ा नहर की सहायक नहर से मिला है। उनकी 2 जनवरी को गुरुग्राम स्थित एक होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सीसीटीवी फुटेज में होटल मालिक अभिजीत सिंह (56) सहित संदिग्ध होटल सिटी प्वाइंट की लॉबी से एक नीली बीएमडब्ल्यू कार तक सफेद चादर में लिपटे उसके शरीर को घसीटते हुए नजर आए थे। फुटेज में आरोपियों को दिव्या के शव को डिक्की में रखकर कार से होटल से भागते देखा जा सकता है।
पुलिस के अनुसार, अभिजीत ने होटल से करीब एक किलोमीटर दूर वह कार बलराज गिल उर्फ हेमराज (28) को सौंप दी थी। बीएमडब्ल्यू कार पंजाब के पटियाला में एक बस स्टैंड पर लावारिस पाई गई थी।
पुलिस ने इस मामले में अभिजीत, हेमराज और ओमप्रकाश (23) को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।