मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Firing on army vehicle again in Poonch in Jammu and Kashmir
Last Updated : शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (21:55 IST)

जम्मू कश्मीर के पुंछ में फिर सेना के वाहन पर गोलीबारी

हमले के बाद सुरक्षा बलों ने कृष्णा घाटी के पास चलाया तलाशी अभियान

Firing on army vehicle
  • गोलीबारी में कोई भी सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं
  • हमले के समय शिविर की ओर लौट रहे थे सुरक्षाकर्मी
  • 2023 में राजौरी और पुंछ में हुए थे 4 आतंकी हमले
Firing again on army vehicle in Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के एक काफिले पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
 
अधिकारियों ने बताया कि हमले में कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि आज लगभग 6 बजे, पुंछ सेक्टर की कृष्णा घाटी के पास एक जंगल से सुरक्षा बलों के वाहनों के काफिले पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई। हमारे जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सेना और जेकेपी (जम्मू और कश्मीर पुलिस) द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान जारी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि जिन वाहनों पर हमला हुआ, वे सुरक्षाकर्मियों को शिविर में वापस ले जा रहे थे। यह घटना सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक के बाद हुई।
 
21 दिसंबर को भी हुआ था हमला : बैठक में, क्षेत्र में आतंकवादियों के मंसूबों को विफल करने के वास्ते नए साल के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान योजना तैयार करने पर चर्चा हुई थी। सेना के वाहनों पर इसी तरह का हमला 21 दिसंबर को पुंछ के डेरा की गली इलाके में धत्या मोड़ पर हुआ था। हमले में सेना के 4 जवान शहीद हुए थे। 
 
अधिकारियों ने कहा कि राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों पर आतंकवादियों द्वारा लक्षित हमले किए गए हैं। पहले इन दोनों जिलों में स्थिति शांतिपूर्ण थी।
 
वर्ष 2023 में राजौरी और पुंछ में आतंकवादियों के 4 हमलों में 19 सैनिक शहीद हो गए। सुरक्षा बलों ने पिछले साल दोनों जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे क्षेत्र के साथ-साथ भीतरी इलाकों में 30 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
देशभर में बढ़ी श्रीरामचरित मानस की मांग, खत्‍म हुआ गीता प्रेस का स्‍टॉक