शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Divya Pahuja murder case police found BMW car
Last Updated : शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (10:21 IST)

नहीं मिला मॉडल दिव्या पाहुजा का शव, हत्या में इस्तेमाल BMW बरामद

Divya Pahuja murder case
3 जनवरी को हुई थी दिव्या पाहुजा की हत्या
गुरुग्राम पुलिस ने बरामद की BMW कार
इसी कार में ठिकाने लगाया गया था दिव्या का शव
 
Divya Pahuja murder case : गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को वह BMW कार बरामद कर ली है जिसका इस्तेमाल पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था। मॉडल की यहां एक होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी लेकिन उसका शव अभी तक नहीं मिला है।
 
पुलिस के अनुसार, 27 वर्षीय महिला को मंगलवार को 5 लोग एक होटल के कमरे में ले गए। दिव्या को सिर में गोली मारी गई थी क्योंकि वह होटल मालिक को अश्लील तस्वीरों को लेकर ब्लैकमेल कर उससे पैसे वसूल रही थी।
 
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में होटल मालिक अभिजीत सिंह (56) सहित संदिग्ध होटल सिटी प्वाइंट की लॉबी से एक नीली बीएमडब्ल्यू कार तक सफेद चादर में लिपटे उसके शरीर को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज में आरोपियों को दिव्या के शव को डिक्की में रखकर कार से होटल से भागते देखा जा सकता है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिजीत ने होटल से करीब एक किलोमीटर दूर वह कार बलराज गिल उर्फ हेमराज (28) को सौंप दी थी। बीएमडब्ल्यू कार पंजाब के पटियाला में एक बस स्टैंड पर लावारिस पाई गई थी, हालांकि पूर्व मॉडल का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है।
 
पुलिस ने बताया कि अब तक अभिजीत, हेमराज और ओमप्रकाश (23) को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।
ये भी पढ़ें
2024 में राज्यसभा से विदा होंगे 68 सांसद, UP में सर्वाधिक 10 सीटें हो रहीं खाली