शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Every Game Now Becomes Almost Like Final in odi world cup 2023, says pat cummins
Written By
Last Modified: रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (18:15 IST)

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब प्रत्येक मैच फाइनल जैसा, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये है समीकरण

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब प्रत्येक मैच फाइनल जैसा, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये है समीकरण - Every Game Now Becomes Almost Like Final in odi world cup 2023, says pat cummins
Australia in ODI World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins को लगता है कि अब उनके लिए एकदिवसीय विश्व कप में प्रत्येक मैच फाइनल जैसा बन गया है लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम उन टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है जिनके खिलाफ हाल में उनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत (INDvsAUS) से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका (AUSvsSA) ने उसे 134 रन से हराया था। अब उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लीग चरण के बचे हुए सात मैच में से कम से कम छह मैच में जरूर जीत दर्ज करनी होगी। कमिंस को हालांकि लगता है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है। 
 
SLvsAUS : कमिंस ने श्रीलंका के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर रविवार को यहां कहा,‘‘अगर हम विश्व कप 2019 पर गौर करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका दो ऐसी टीम थी जिन्होंने हमें राउंड रोबिन दौर में हराया था। पिछले साल भी यही दो टीम थी जिनके खिलाफ हमें सबसे ज्यादा परेशानी हुई।’’
 
उन्होंने कहा,,‘‘ अब हमारे पास ऐसी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका है जिनके खिलाफ हम पिछले कुछ समय से नहीं खेले हैं और जिनके खिलाफ हमें काफी सफलता मिली है। इसलिए हम उन टीमों के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे।’’
 
ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा था।
 
कमिंस ने कहा,‘‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। अब प्रत्येक खिलाड़ी अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए बेताब है। हमने पहले दो मैच गंवाए हैं। अब हमें जीतना शुरू करना होगा और जल्द से जल्द ऐसा करना होगा। अब हमारे लिए प्रत्येक मैच फाइनल जैसा बन गया है। हमें अब प्रत्येक मैच में जीत दर्ज करनी होगी।’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड को अफगानिस्तान से मिला 285 रन का लक्ष्य