गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Hum tumhare baap hain. Indian fans raised slogans in India-Pak match, video went viral
Written By
Last Modified: रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (16:20 IST)

'हम तुम्हारे बाप हैं'.....भारत-पाक मैच में Indian Fans ने लगाए नारे, वीडियो हुआ वायरल [WATCH]

'हम तुम्हारे बाप हैं'.....भारत-पाक मैच में Indian Fans ने लगाए नारे, वीडियो हुआ वायरल [WATCH] - Hum tumhare baap hain. Indian fans raised slogans in India-Pak match, video went viral
INDvsPAK ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा एक हाई वोल्टेज मैच रहता है, इस मैच को देखने लोग स्टेडियम में बड़ी तादाद में बड़े ही जोश के साथ आते हैं। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया था। इस स्टेडियम की तादाद सवा लाख के करीब है। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम को 42.5 ओवर में महज 191 रन पर आउट कर दिया था, जिसके बाद 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर भारत ने 192 का लक्ष्य हासिल किया।

भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को सात विकेटों से हराया। इस मैच में Indian Fans ने बहुत सारे नारे लगाए जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय प्रशंसक नारे लगा रहे हैं 'पाकिस्तान तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं, तुम हमारे बच्चे हो, हम तुम्हारे बाप हैं'

ये भी पढ़ें
Gold Medal विजेता अन्नुरानी एशियाई खेलों से पहले खेल को अलविदा कहने वाली थीं