शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. जायडस कैडिला ने घटाए Corona vaccine के दाम, अब दाम रहेंगे 899 रुपए प्रति शीशी
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 मार्च 2021 (21:11 IST)

जायडस कैडिला ने घटाए Corona vaccine के दाम, अब दाम रहेंगे 899 रुपए प्रति शीशी

Remediesdrug
नई दिल्ली। जायडस कैडिला ने रेमडेसिवीर दवा के अपने जेनेरिक संस्करण की कीमतों में उल्लेखनीय कटौती करने की घोषणा की है। कंपनी ने कोविड-19 की दवा के जेनेरिक संस्करण का दाम घटाकर 899 रुपए प्रति शीशी (100 एमजी) कर दिया है।

कंपनी ने अगस्त, 2019 में रेमडैक को देश में पेश किया था। उस समय इंजेक्शन के रूप में दी जाने वाली इस दवा की 100 एमजी की शीशी का दाम 2800 रुपए था। जायडस कैडिला ने बुधवार को बयान में कहा कि रेमडेसिवीर कोविड-19 के इलाज में एक महत्वपूर्ण दवा है। इस कदम से ऐसी मुश्किल के समय मरीजों को काफी मदद मिल सकेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हैदराबाद : गुवाहाटी से लाया गया 11.63 करोड़ रुपए का 25 किलो सोना जब्त, 3 लोग गिरफ्तार